प्रदेश के हर जिले में हो संविधान निर्माता की प्रतिमा

Saturday, Mar 09, 2019 - 05:29 PM (IST)

मंडी (नीरज): राज्य स्तरीय वाल्मीकि जनकल्याण महासभा हिमाचल प्रदेश ने सी.एम. जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेदकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अंकुश घोष ने बताया कि शिमला को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में डा. अम्बेदकर की कोई प्रतिमा मौजूद नहीं है। डा. अम्बेदकर ने न सिर्फ संविधान का निर्माण किया बल्कि दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। अंकुश घोष ने कहा कि जिला मुख्यालयों पर डा. अम्बेदकर जी की प्रतिमाएं होने से युवाओं को एक नई प्रेरणा मिलेगी, वहीं इन्होंने सरकार से यह मांग भी उठाई है कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चौक चौराहों के नाम भी डा. अम्बेदकर जी के नाम से रखे जाएं। इन्होंने सरकार से 14 अप्रैल को डा. अम्बेदकर जी की जयंती से पहले इस संदर्भ में घोषणा करने की गुहार भी लगाई है ताकि डा. अम्बेदकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।

 

Kuldeep