मंडी-पठानकोट फोरलेन की जल्द हो डिमार्केशन, प्रभावितों ने उठाई मांग

Thursday, Jan 10, 2019 - 03:03 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अपनी मांगों को लेकर दर्जनों प्रभावित ग्रामीण डीसी ऋगवेद ठाकुर और एसडीएम सदर डा. मदन कुमार से मिले। उन्होंने जिला उपायुक्त से मंडी से पठानकोट फोरलेन में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आहवान किया। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष खुशाल ठाकुर ने प्रशासन से मंडी जिला की प्रभावित पंचायतों में भूमि के भाव में संशोधन करने की मांग की है। उन्होने बताया कि मौजूदा समय में इन पंचायतों में जमीन के दाम बहुत कम है। क्योंकि यहां पर काफी समय से जमीनों का क्रय विक्रय नहीं हुआ है।

वही फोरलेन प्रभावित संघ के अध्यक्ष व प्रभावित यशोदानंद ने प्रशासन से भूमि अधिग्रहण के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की है। उन्होने बताया कि ऐसा न होने की स्थिती में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही फोरलेन संघर्ष समिति ने प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान करने भी आहवान किया। इस दौरान मुहाल भटोग, डवारडू, घकलवाहण, पाखरी, महेड़, टाण्डू, बिजनी, छिपणू, अरढा, व स्कोर पंचायतों के दर्जनों प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।

kirti