ठेके से शराब की बोतलें चोरी, फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासा

Monday, Mar 30, 2020 - 06:41 PM (IST)

मंडी/नेरचौक,(ब्यूरो/हरीश): मंडी जिला के नेरचौक कस्बे में आधी रात को चोरों ने एक ठेके से हजारों रुपए की शराब की बोतलें चोरी कर ली हैं। ठेका संचालक को जब इसका पता सुबह चला तो उसने पुलिस को सूचना दी और मौके पर एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा भी पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक की जानकारी में पता चला है कि चोर यहां से 8 देसी, 8 स्टरङ्क्षलग और 100 के आसपास लूज बोतलें ले गए। ठेके के मालिक ओम प्रकाश वर्मा ने इस बारे पुलिस में शिकायत दी है और मौके पर ठेके के बाहर का ताला टूटा हुआ पाया गया है। पुलिस अब कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने बोतलें चोरी करने के बाद सस्ते दामों पर कुछ लोगों को बेच दीं और इससे अब कुछ सुराग चोरों के पुलिस को मिल गए हैं और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही है जिसने चोरों से शराब की कुछ बोतलें सस्ते दामों पर खरीद लीं और फेसबुक में पोस्ट डाल दी कि भागते चोरों की लंगोट ही सही, जिससे पुलिस उस तक तहकीकात करते हुए पहुंची।

बड़े पैमाने पर डोर-टू-डोर बोतलें सेल हो रही हैं

बताया जा रहा है कि बल्ह में बड़े पैमाने पर डोर-टू-डोर बोतलें सेल हो रही हैं और जिन ठेकेदारों के ठेके बंद हैं वहां चोरों ने पैसे कमाने की नीयत से डाका डाला और चोरी की बोतलें लोगों को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दीं। अब चोरों से सस्ती शराब लेने वाले भी पुलिस जांच की जद््द में आने वाले हैं। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच चल रही है और कुछ सुराग मिले हैं जिस आधार पर जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

Kuldeep