7 मील के समीप भूस्खलन से मंडी-कुल्लू NH अवरुद्ध, वाहन के पत्थरों की चपेट में आने से 2 घायल

Thursday, Jun 30, 2022 - 10:58 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर वीरवार देर शाम 7 मील के समीप घ्राण में भूस्खलन हुआ। इस कारण पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। वहीं एक मालवाहक भी इस दौरान पत्थरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते 2 लोग घायल हुए हैं। उक्त घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं मौके पर प्रशासन की टीम सड़क़ मार्ग पर यातायात को बहाल करने में जुट गई। मामले की पुष्टि डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने की है। एनएच पूरी तरह से बंद होने के चलते गाड़ियों की आवाजाही को वाया कटोला कर दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 7 मील (पंडोह) के समीप एनएच को सुबह करीब 7 बजे तक ही खोल पाएंगे क्योंकि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गए है जिनको हटाने में समय लगेगा। पंडोह से वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक सड़क से नेरचौक व सुंदरनगर की तरह भेजा गया है।

धर्मपुर की 9 सड़कें यातायात के लिए बाधित 
उधर, धर्मपुर उपमंडल में भारी बारिश होने से करीब 9 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गई हैं। इन सड़कों में शिवद्वाला-छुईघाट, गंगा परूवा से हाथी बल्ह, नाल्ड खड्ड-स्याठी, टिहरा-संधोल वाया बक्कर खड्ड, धर्मपुर-सतरेहड़ वाया मठी बनवार, हाथी बाल्ह-शेरपुर वाया खाबर, कांढापत्तन-हयोलग-पैहड़, सिधपुर पंप हाउस-गुजर गहरा, हुक्कल से सोनखड्ड आदि सड़कें हैं जो भारी बारिश से बाधित हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि बरसात के कारण कुछ मार्ग बाधित हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay