जे.बी.टी. शिक्षकों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग शुरू

Monday, Feb 15, 2021 - 08:09 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला में जे.बी.टी. शिक्षकों के 37 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए सोमवार से सामान्य बैच की काऊंसलिंग शुरू हुई। काऊंसलिंग के पहले दिन 157 अभ्यर्थियोंं ने काऊंसलिंग में भाग लेकर नौकरी के लिए दस्तावेज जमा करवाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक द्वारा अलग-अलग काऊंटर लगाकर काऊंसलिंग की प्रक्रिया को पहले दिन पूर्ण करवाया। बता दें कि 16 फरवरी को सरकाघाट व जोगिंद्रनगर रोजगार कार्यालय में दर्ज अभ्यर्थियों के लिए काऊंसलिंग होगी। 17 फरवरी को कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर और 18 फरवरी को चम्बा, कांगड़ा व सोलन के अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। 19 फरवरी को शिमला, सिरमौर, ऊना और हमीरपुर जिला के अभ्यॢथयों की काऊंसलिंग होगी।

 प्रारंभिक शिक्षा मंडी उपनिदेशक अमरनाथ राणा का कहना है कि सोमवार से जे.बी.टी. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले दिन सरकाघाट और जोङ्क्षगद्रनगर रोजगार कार्यालयों को छोड़कर शेष उपमंडल के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग की गई। काऊंसलिंग में आने वाले अभ्यर्थी काऊंसलिंग के दौरान कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए भाग लें और काऊंसलिंग स्थल पर केवल अभ्यर्थी ही प्रवेश करें।

Content Writer

Kuldeep