अत्याधुनिक शॉपिंग काम्पलैक्स की तर्ज पर विकसित होगी इंदिरा मार्कीट

Saturday, Nov 02, 2019 - 01:28 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी की प्रसिद्ध इंदिरा मार्कीट को अत्याधुनिक शॉपिंग काम्पलैक्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मंडी जिला प्रशासन इसके लिए नगर परिषद और इंदिरा मार्कीट व्यापारी एसोसिएशन की मदद से समुचित कार्ययोजना बनाने में जुटा है। जानकारी के मुताबिक यहां व्यापारियों एवं खरीददारों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ मार्कीट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और विकास कार्य करवाते हुए यह भी तय किया जाएगा कि दुकानदारों के कामकाज में किसी प्रकार की बाधा न हो।

इंदिरा मार्कीट व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा का कहना है कि एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद रामस्वरूप शर्मा से मार्कीट के विकास को फंड मुहैया करवाने के लिए आग्रह किया है जिस पर उन्होंने पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है। मार्कीट को सुंदर रंगों से सजाने के अलावा प्रवेश द्वारों पर गेट व गलियारों में लाइटिंग की उचित व्यवस्था और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के साथ ही साफ -सफाई व स्वच्छता के उपयुक्त इंतजाम किए जाएंगे, वहीं अतिरिक्त जल निकासी की समस्या का भी स्थायी समाधान किया जाएगा।
 

kirti