मंडी के धर्मेंद्र गुलेरिया ने लगातार 16वीं बार अपने नाम किया Gold Medal

Thursday, Dec 20, 2018 - 02:05 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के धर्मेंद्र गुलेरिया (52) ने लगातार 16वीं बार हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। धर्मेंद्र गुलेरिया वन विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और डीएफओ ऑफिस मंडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुल्लू जिला में संपन्न हुई वन विभाग की 21वीं स्पोर्ट्स डयूटी मीट में उन्होंने लगातार 16वीं बार हाई जम्प में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही लांग जम्प में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। मंडी जिला की टीम डीएफओ हैडक्वार्टर मुंशी राम की अगुवाई में कुल्लू गई हुई थी। 

इस प्रतियोगिता में मंडी जिला की फारेस्ट गार्ड सपना ने टेबल टेनिस सिंगल में गोल्ड जबकि डबल में सपना और डीएफओ रिसर्च सुंदरनगर एलसी वंदना ने गोल्ड मेडल जीता। फारेस्ट गार्ड विशाल ने 5000मी और 800मी दौड़ में गोल्ड जबकि फारेस्ट गार्ड दीपीका राणा ने ब्रांज मेडल जीता। कैरमबोर्ड डबल में फारेस्ट गार्ड पवन और चंद्रशेखर ने गोल्ड मेडल जीता। ट्रिप्पल जम्प में फारेस्ट गार्ड हुक्कम चंद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कबड्डी में मंडी जिला की टीम रनरअप रही और सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वन अरण्यपाल मंडी उपासना पटियाल और डीएफओ मंडी एसएस कश्यप ने सभी को जीत के लिए बधाई दी।
 

Ekta