कोरोना से पुलिस कर्मी समेत 3 की मौत, 70 नए मामले

Tuesday, Dec 15, 2020 - 09:02 PM (IST)

मंडी: श्री लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी समेत 3 की मौत हो गई जबकि मंगलवार को केवल 70 नए मामले आए। बल्ह हलके की कुम्मी पंचायत के घट्टा के रहने वाले 47 वर्षीय पुलिस जवान को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सोमवार रात उपचार के लिए नेरचौक मैडीकल कालेज ले जाया गया था। वहां कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। इसके अलावा कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी के बडोली की रहने वाली 52 वर्षीय महिला 12 दिसम्बर से यहां उपचाराधीन थी। उसकी भी देर शाम मौत हो गई, वहीं यहां उपचाराधीन 85 वर्षीय सुंदरनगर हलके के कांगू के रहने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई। इधर, मंगलवार को जिला में 70 नए मामलों में 16 मामले सरकाघाट उपमंडल में आए हैं जिनमें जैहमत गांव के 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बलद्वाड़ा, चोलथरा, नरोला व कलथर के 5 लोग, मंडी शहर के 12 लोग, जोगिंद्रनगर के सैंथल में एक, बल्ह हलके के 5, करसोग हलके के 2 लोग आर.टी.पी.सी.आर. व 27 आर.ए.टी. से पॉजिटिव पाए गए हैं।

अंतिम संस्कार में पहुंचीं महिला एस.पी.
पुलिस लाइन मंडी में तैनात 48 वर्षीय बार्बर घनश्याम का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। दोपहर बाद बल्ह में कंसा खड्ड किनारे मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री स्वयं पुलिस की एक टीम के साथ मोक्षधाम पहुंचीं और दिवंगत कर्मचारी को अंतिम विदाई दी। बता दें कि बल्ह के घट्टा निवासी 48 वर्षीय घनश्याम पुलिस विभाग में बार्बर के पद पर पुलिस लाइन मंडी में सेवाएं दे रहे थे। कंसा खड्ड के किनारे मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ तो अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ आया। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग नियम का सभी ने गंभीरता से पालन किया।

Kuldeep