मंडी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी, NH की दशा न सुधारी तो खुद भरेंगे गड्ढे

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 08:47 AM (IST)

मंडी: जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सुंदरनगर से मंडी के बीच सड़क की दुर्दशा का कड़ा संज्ञान लेते हुए चेताया है कि अगर सरकार ने सड़कों की दुर्दशा सुधारने पर कोई ध्यान न दिया तो जिला कांग्रेस कमेटी मंडी काले झंडे साथ लेकर खुद सड़कों के गड्ढों को भरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क सबसे खतरनाक बन चुकी है। गर्मियों में जब इस सड़क का कार्य होना था तब सरकार ने सड़क  की दुर्दशा पर ध्यान देने की बजाय अधिकारियों के तबादलों पर लगाया और अब जब बरसात का मौसम है तब कार्य के नाम पर खानापूॢत की जा रही है और सरकारी धन व्यर्थ में बहाया जा रहा है। 

प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जयराम सरकार सिर्फ हैली टैक्सी सेवा को महत्व दे रही है और सड़कों के रखरखाव को नजरअंदाज करने में लगी हुई है तथा यही कारण है कि सरकार सड़कों की दशा सुधारने में नाकाम सिद्ध हो रही है। इस बारे डी.सी. मंडी इस बारे ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि हम एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के समक्ष मामला उठा चुके हैं और जल्द मुरम्मत कार्य कर लोगों को सहूलियत देने के लिए प्रशासन सजग है। बरसात की वजह से दिक्कत आई थी लेकिन अब सख्त निर्देश एन.एच.ए.आई. को दे दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News