ढाबों पर से महिला व पुरुष से चरस बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 08:24 PM (IST)

मंडी: चरस तस्करी के काले कारोबार में महिलाओं का ग्राफ  दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू ने पंडोह के समीप एक ढाबे में महिला को चरस तस्करी करते हुए दबोचा है जबकि एक अन्य मामले में एक पुरुष को चरस के साथ पकड़ा है। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह के समीप नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने सोमवार को दो ढाबों से अलग-अलग मामलों में 185 ग्राम चरस बरामद की है। नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह के समीप सवाला में हाईवे किनारे पर स्थित कुछ ढाबों में चरस तस्करी का कारोबार चल रहा है, जिस पर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के एस.आई. राम लाल ने सोमवार दोपहर को एक ढाबे में महिला के कब्जे से 135 ग्राम चरस बरामद की।

महिला हमीरपुर जिला की निवासी है

आरोपी महिला की पहचान सावित्री देवी (41) पत्नी बलबीर सिंह निवासी गांव अवाह पुलिस थाना बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है जबकि दूसरे मामले में इसी जगह में एस.एन.सी.सी. कुल्लू के इंस्पैक्टर सुनील दत्त ने सोमवार दोपहर बाद एक ढाबे में व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान टेक चंदन पुत्र गोविंद राम निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डी.एस.पी. रोहित मृगपुरी ने बताया कि चरस तस्करी के 2 मामले पकड़े हैं। नशे के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने इसमें जनसहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News