नाके के दौरान कार से बरामद किया चिट्टा, दो युवक गिरफ्तार

Friday, Feb 08, 2019 - 08:30 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): जिला पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने नाके के दौरान कार से 21.58 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार स्पैशल इंवैस्टिगेशन यूनिट टीम के मुख्य आरक्षी टेक चंद के नेतृत्व में पुलिस चौकी बलद्वाड़ा के घुमारवीं-सरकाघाट सड़क पर बलद्वाड़ा में नाकाबंदी पर थी और इस दौरान एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठे 31 वर्षीय कुलदीप चंद गांव जमनौण तहसील बलद्वाड़ा व 22 वर्षीय पंकज शर्मा गांव सम्मन कोठी बड़सर जिला हमीरपुर से चैकिंग के दौरान 21.58 ग्राम चिट्टा बरामद किया। टीम ने युवकों के खिलाफ  एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. चंद्रपाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Kuldeep