फर्जी बैंक मैनेजर बन खाते से उड़ाए 73 हजार

Monday, Feb 04, 2019 - 10:51 PM (IST)

बालीचौकी (दुनीचंद): बालीचौकी में एक व्यक्ति के खाते से 73,000 रुपए फर्जी बैंक प्रबंधक बनकर ए.टी.एम. से उड़ा लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत खोलानाल से संबंध रखने वाले टेक चंद को फोन पर बताया कि आपका ए.टी.एम. कार्ड ब्लॉक कर दिया है, ऐसे में आपको नया ए.टी.एम. कार्ड बैंक से दिया जा रहा है। बैंक प्रबंधक का हवाला देकर बात करते हुए उक्त व्यक्ति  संबंधित खाते व ए.टी.एम. के नंबर व अन्य गुप्त जानकारी मांगता रहा लेकिन मना करने पर उसे धमकी दी गई कि अगर आप यह गुप्त जानकारी बैंक को नहीं बताते है तो आपके खाते को ब्लॉक कर दिया जाएगा और खाते में जमा की राशि भी नहीं निकल पाएगी। इस तरह बार-बार फोन करने पर टेक चंद ने खाते से संबंधित सारी जानकारी फर्जी बैंक प्रबंधक को बताई तो इस दौरान उनके खाते से 73,000 रुपए की राशि उसी समय निकाल ली गई।  टेक चंद ने बताया कि वह रविवार को अपने घर खोलानाल में ही था, तभी सुबह 10 बजे के आसपास उन्हें फर्जी बैंक प्रबंधक का फोन आने पर उक्त घटना घटित हुई। पुलिस चौकी प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि इस प्रकार के मामले को लेकर लोगों को पहले भी आगाह किया जा चुका है कि बैंक किसी भी खाते से संबंधित जानकारी फोन के माध्यम से नहीं लेता है।

Kuldeep