Kullu: अटल टनल रोहतांग में हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों का चालान

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:49 PM (IST)

मनाली (सोनू): अटल टनल के अंदर हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों का पुलिस ने चालान काटा है। यह घटना गत रविवार की है। डी.एस.पी. मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि गत रविवार को लाहौल के सिस्सू में मैराथन का आयोजन किया गया था जिस कारण सिस्सू हैलीपैड पर पार्किंग सुविधा न होने तथा रोड के दोनों तरफ बर्फ होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात रुक गया था।

गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही थीं। इस बीच अटल टनल के अन्दर पर्यटकों ने गाड़ियां रोककर हुड़दंग मचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामला ध्यान में आने पर कुल्लू पुलिस द्वारा गाड़ी (नम्बर डी.एल.-3-सी.सी.यू. 3909) का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 व 179 के अन्तर्गत 1500 रुपए का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि अटल टनल के अतिरिक्त सुरक्षा प्रभारी को टनल के अन्दर लगातार गश्त करने के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News