BRO ने झोंकी ताकत, मनाली से कारगिल-शिंकुला दर्रा सड़क बहाली 8 किलोमीटर शेष

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 11:23 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): सभी परिस्थितियां ठीक रहीं तो पाकिस्तान से सटा कारगिल क्षेत्र एक सप्ताह में मनाली से जुड़ जाएगा। मौसम साफ होते ही मनाली-दारचा-शिंकुला-कारगिल मार्ग की बहाली तेज हो गई है। बीआरओ ने शिंकुला होते हुए कारगिल को नजदीक ला दिया है। बीआरओ की मानें तो एक सप्ताह में कारगिल मनाली से जुड़ जाएगा। इस मार्ग की बहाली 8 किलोमीटर शेष रह गई है। दारचा से जुड़ते ही जांस्कर घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। हालांकि मनाली-लेह मार्ग से होते हुए जांस्कर घाटी जुड़ी हुई है। रविवार को मौसम साफ  रहा और दिन भर बीआरओ सड़क बहाली में जुटा रहा। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन अधिकतर जगह मौसम साफ  रहने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए बीआरओ ने सड़क बहाली को गति दे दी है।

दूसरी ओर रविवार को मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। रविवार को मनाली से 30 ट्रकों सहित 9 वाहन व 21 यात्री लेह गए, जबकि लेह से 90 ट्रक, दो बसें व 13 अन्य वाहन लेह से मनाली आए। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि कारगिल को जोड़ने वाले दारचा-शिंकुला-पदुम मार्ग की बहाली 8 किलोमीटर शेष रह गई है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ  रहा तो बीआरओ एक सप्ताह के भीतर मनाली-दारचा-शिंकुला-कारगिल मार्ग को बहाल कर लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News