Kullu: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में गिरे बर्फ के फाहे

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:21 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग सहित कुंजुम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में शनिवार को दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की सफेद परत बिछ गई। शनिवार सुबह मनाली सहित लाहौल घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। दोपहर बाद रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकरवेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर में बर्फबारी हुई।

रोहतांग के उस पार जिंगजिंगबार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हिमपात हुआ। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह धूप खिली, जबकि दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाल लिया है, जिससे बारिश व हिमपात की संभावना बनी हुई है। घाटी के किसानों-बागवानों सहित पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों को हिमपात का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News