मनाली में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, 50 अवैध कब्जाधारियों का सामान जब्त
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 09:52 PM (IST)

मनाली (रमेश): पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार दोपहर के बाद नगर परिषद की अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। नगर परिषद की इस मुहिम से आज 50 अवैध कब्जाधारियों पर गाज गिरी। नगर परिषद मनाली की कार्रवाई से बाजार में कब्जाधारियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद मनाली पहले कब्जाधारियों से सहयोग कर उनको सामान अपनी दुकान के अंदर लगाने का आग्रह करती है, बावजूद इसके दूसरे दिन कब्जाधारी नहीं मानते हैं तो उनका सारा सामान जो दुकानों के बाहर लगाया होता है, उसे उठा कर ले जाती है। शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने मनु मार्कीट के एरिया के साथ अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण किया और कब्जाधारियों से लगभग 50 दुकानों से सामान उठाकर जब्त करके ले गए।
माल रोड पर बाहर लगाया सामान भी किया जब्त
वहीं दूसरी तरफ माल रोड पर जो सामान व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर लगाया था, उसे भी नगर परिषद के कर्मचारियों ने जब्त किया है। नगर परिषद ईओ के साथ नगर परिषद जेई, वर्क सुपरवाइजर और लगभग एक दर्जन के करीब सफाई कर्मचारियों के साथ मनाली पुलिस के 2 महिला व 2 पुरुष कांस्टेबल मौजूद थे। इन सबने मिलकर अवैध कब्जाधारियों पर डंडा चलाया। लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारा बहुत कीमती सामान नगर परिषद मनाली के कर्मचारी कूड़े की गाड़ियों में डालकर कर ले गए, इनके पास कोई साफ गाड़ी नहीं थी। यह बहुत गलत बात है।
पहुंच वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं
कुछ दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद मनाली का यह काम ठीक है, लेकिन पहुंच वालों के रिश्तेदार माल रोड पर काम करते हैं या अपनी दुकानों के बाहर कोई रेहड़ी-फड़ी वाला बैठा है या किराए पर दी है, उनकी दुकानों से कोई भी सामान नहीं उठाया जा रहा है। केवल उन्हीं की दुकानों से सामान जब्त किया जा रहा है, जो गरीब और बोलने वाले नहीं हैं।
किराएदार बोले-हमें बताया ही नहीं जाता
कुछ किराएदारों का कहना है कि हम मनाली में नए-नए आए हैं और हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि यहां सामान नहीं लगाना है, मकान मालिक इस बात की जानकारी देते हैं कि ये फुटपाथ है। इसमें ऊपर दीवार है और नीचे रास्ता है, जब हम दोनों तरफ अपना सामान लगाते हैं और जब बाद में कमेटी वाले आते हैं तो हजारों का सामान लेकर चले जाते हैं।
क्या बोले नगर परिषद मनाली के अधिकारी
नगर परिषद मनाली के ईओ करुण भरमौरियां ने बताया कि नगर परिषद मनाली के कर्मचारियों ने कब्जाधारियों के पास जाकर उनसे आग्रह किया कि जो फुटपाथ है, उसे खाली कर दें, नहीं तो कड़ी करवाई की जाएगी। यह मुहिम नगर परिषद मनाली हर 15 दिन के बाद जारी रखेगी और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here