मनाली-चंडीगढ़ NH पर अचानक पहाड़ी से गिर रही चट्टानें, सैकड़ों वाहन फंसे

Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:50 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के न मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब अचानक पंडोह से लेकर औट के पास बनाला में पहाड़ी से पत्थरों का गिरना शुरू हो गया है। जिससे भारी मलबा सड़क पर आ गया और एनएच के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिसके चलते अभी यह मार्ग बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन फंस गए है। सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया। बता दें कि पंडोह से लेकर औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। पहाड़ी से गिर रहे पत्थर कई बार कहर बरपा चुके हैं। इधर, एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मशीनरी के जरिये सड़क बहाल कर दी गई है। अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

kirti