व्यक्ति की BSL नहर में गिरने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:20 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी में स्थित बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीएसएल नहर के किनारे फैंसिंग नहीं होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम में जिला के उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर में सोमवार बीती रात बल्ह उपमंडल के कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र जय सिंह(33) का बीएसएल नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया।

लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट पर चालक पद पर तैनात था और सुबह दोबारा उसने डयूटी पर जाना था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वह जगराते से वापिस लौट रहे थे। नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का उनके वापिस लौटने का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था। इसके बाद परिजन नरेंद्र कुमार से आगे-आगे चलने लगे और कुछ समय उपरांत जब उन्होंने नरेंद्र को मौजूद नहीं पाया।

इसी दौरान नरेंद्र कुमार अचानक से अपने परिजनों से अलग होकर लापता हो गया। वहीं परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर होश उड़ गए और नहर में बह जाने की आशंका जताई। परिजनों ने घटना को लेकर बल्ह पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। इसके उपरांत बल्ह पुलिस ने एसएचओ राजेश ठाकुर के नेतृत्व में टीम सहित मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By

Simpy Khanna