गोबिंद सागर झील में डूबने से पंप ऑप्रेटर की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 09:45 PM (IST)
बंगाणा (शर्मा): कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत रायपुर मैदान में गोबिंद सागर झील में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। वह जल शक्ति विभाग में बतौर पम्प ऑप्रेटर कार्यरत था। झील में व्यक्ति के डूबने की घटना की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई। वीरवार सायं 5 बजे के करीब उक्त व्यक्ति झील में नहाने उतर गया और गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। झील के आसपास पशु चरा रहे लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय युवाओं ने उक्त व्यक्ति को झील से बाहर निकाला और उपचार के लिए तुरंत सीएचसी थानाकलां पहुंचाया लेकिन वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान पवन कुमार निवासी रायपुर मैदान के रूप में हुई है। एसएचओ रविपाल शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवा दिया है। उक्त घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

