Solan: महिलाओं को चाकू दिखाकर पैसे लेने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:03 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन के जटोली में महिलाओं को चाकू दिखा कर उनसे पैसे लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधि की सतर्कता के चलते पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मामले के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपनी बेटी व बहन के साथ जटोली मंदिर जा रहे थे और जटोली बस स्टॉप में बस से उतर कर जटोली मंदिर को सीढ़ियों वाले रास्ते से पैदल जा रहे थे, तभी सीढ़ियों एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया, जोकि इनके पास आया और चाकू जैसी चीज दिखाकर इनसे पैसे मांगने लगा।

इसके बाद इन्होंने डर कर करीब 3700 रुपए उस दे दिए। इतने में ऊपर से आती हुई उसे 2 लड़कियां दिखाई दीं, जिसके बाद वह व्यक्ति वहां से झाड़ियों की तरफ भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के लोगों को भी इस घटना की जानकारी मिल गई। इसी बीच पंचायत के प्रधान सुनील की जागरूकता के चलते पुलिस ने आरोपी शबीर निवासी शमरोग जटोली को कोठों के ऊपर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी शराब पीने का आदी है और आरोपी ने घटना के समय भी शराब पी रखी थी। इसके पास पैसे नहीं थे तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News