Hamirpur: बाबा बालक नाथ मंदिर में चढ़ावे की गिनती में बड़ा गोलमाल, 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:34 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। मंदिर में चढ़ावे की गिनती के दौरान 2 कर्मचारियों द्वारा की जा रही हेराफेरी का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी कर्मचारी भगवान के घर में भी बड़ी चालाकी से चोरी को अंजाम दे रहे थे। इस घटना ने देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

ऐसे करते थे गोलमाल
मंदिर न्यास द्वारा बड़सर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार आरोपी कर्मचारी चढ़ावे की नकदी की गिनती के दौरान गोलमाल करते थे। वे 500 रुपए के नोटों के बंडल बनाते समय, 100 नोटों की गड्डी में जानबूझकर 140 नोट डाल रहे थे, ताकि बाद में अतिरिक्त राशि का गबन किया जा सके। यह पूरी करतूत गणना रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर मंदिर न्यास ने यह कार्रवाई की है।

डीसी के संज्ञान में आते ही हुई कार्रवाई
यह मामला जब हमीरपुर के डीसी अमरजीत सिंह के ध्यान में आया तो उन्होंने तुरंत इसका संज्ञान लिया। डीसी ने 7 अक्तबर को ही मंदिर न्यास को इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और साथ ही विभागीय जांच शुरू करने के कड़े निर्देश जारी कर दिए थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीसी के निर्देशों के बाद बुधवार को मंदिर न्यास ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ बड़सर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बड़सर क्षेत्र के डीएसपी लालमन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मंदिर न्यास की तरफ से दो कर्मचारियों के खिलाफ नकदी की गणना में गोलमाल करने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठों में से एक है बाबा बालक नाथ मंदिर
बता दें कि  बाबा बालक नाथ मंदिर उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठों में से एक है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं और करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News