राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग में बड़ा फेरबदल, 30 अधिकारी किए तबदील

Thursday, Feb 01, 2024 - 04:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग में सुक्खू सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। 30 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं और सरकार की ओर से प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी विभाग भरत खेड़ा द्वारा इन तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य आबकारी एवं कराधान नूरपुर के आयुक्त टिकम राम को हैडक्वार्टर शिमला जबकि हैडक्वार्टर शिमला से आयुक्त प्रीतपाल सिंह को नूरपुर भेजा गया है। सहायक आयुक्तों में भी भारी फेरबदल करते हुए अविनाश को नाहन से बीबीएन सर्कल-4 की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूनम ठाकुर को संजौली सर्कल शिमला से ईआईयू मुख्यालय शिमला, अनिल कुमार को ठियोग सर्कल शिमला से सुंदरनगर-1 जिला मंडी, किरण गुप्ता को लोअर बाजार सर्कल शिमला से आबकारी एवं अन्य सरकारी कार्य सोलन, संतोष कुमार को सद्भावना योजना शिमला से आबकारी विभाग सिरमौर भेजा गया है।

सचिन कुमार को परवाणू सर्कल सोलन से सद्भावना योजना शिमला, तुलसी राम को आबकारी एवं अन्य शासकीय कार्य सोलन से किन्नौर सर्कल, अंकुर ठाकुर को बद्दी-4 सर्कल बीबीएन से कालाअंब-1-नाहन-1 सिरमौर, दिव्या किशोर गौतम को नाहन-3 सराहां-राजगढ़-ददाहू सिरमौर से रामपुर सर्कल शिमला, संदीप अत्री को एक्साइज सिरमौर से आबकारी विभाग डीसीएसटी एंड ई. धर्मशाला कांगड़ा, सुनील कुमार को सुंदरनगर-1 सर्कल मंडी से ठियोग सर्कल शिमला, रमेश कुमार को करसोग मंडी से उत्पाद शुल्क सह जिला फ्लाइंग कुल्लू भेजा गया है।

प्रवीण ठाकुर को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्य मंडी से नूरपुर सर्कल, विजय कुमार को उत्पाद शुल्क-सह-जिला फ्लाइंग कुल्लू से करसोग मंडी, रोशन लाल को कुल्लू-1 से देहरा सर्कल कांगड़ा, ज्योति गुप्ता को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यालय हमीरपुर से अर्की धर्मपुर सर्कल जिला सोलन भेजा गया है। सागर दत्त को देहरा सर्कल कांगड़ा से कुल्लू-1, नवजोत शर्मा को डिप्टी एसटी एंड ईडी/शाला के कार्यालय में आबकारी कार्य कांगड़ा से परवाणू-1 सर्कल सोलन, धीरज महाजन को नूरपुर सर्कल से पांवटा सर्कल-1, अमन सोफत को उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यालय ऊना से एसटी एंड ईडी बद्दी, सुरेंद्र कुमार को किन्नौर से संजौली सर्कल शिमला भेजा गया है।

पूजा ठाकुर को अर्की धर्मपुर सर्कल जिला सोलन से आबकारी मंडल मंडी, अमरजीत को एसटी एंड ईडी बद्दी से एक्साइज सर्कल मंडी, कर्ण सिंह को एसटी एंड ईडी बद्दी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यालय ऊना, रविंद्र कुमार को सरकाघाट सर्कल मंडी से लोअर बाजार शिमला, शैलजा शर्मा को एक्साइज सर्कल मंडी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यालय हमीरपुर भेजा गया है। विनोद कुमार को कांगड़ा सर्कल से फ्लाइंग स्क्वायड एसजैड परवाणू सोलन, मुकेश कुमार को डमटाल सर्कल नूरपुर से सद्भावना योजना सोलन, राजीव कुमार को गगरेट सर्कल ऊना से एक्साइज डिस्ट्रिक्ट फ्लाइंग-चम्बा, रवि कुमार को एक्साइज डिस्ट्रिक्ट फ्लाइंग चम्बा से गगरेट सर्कल ऊना भेजा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay