चुनावों से पहले हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल, 7 IPS और 64 HPS-HAS के तबादले

Tuesday, Feb 19, 2019 - 05:24 PM (IST)

शिमला: लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद जयराम सरकार ने तबादलों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें 7 आईएएस और 29 एचएएस अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि सोमवार देर रात तक ट्रांसफर को लेकर कसरत होती रही। दूसरी सूची में डीसी, एसपी सहित बड़े अधिकारी शामिल हैं। 35 HPS अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। चुनाव आयोग ने 28 फरवरी तक ऐसे सभी अधिकारियों को अन्यत्र ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं, जो तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर चुके हैं या फिर पिछला कोई भी चुनाव करवाया हो, जिसमें हिमाचल का विधानसभा चुनाव भी शामिल है। 

एचएएस अधिकारी कमल कांत सरोच को अब रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर का निर्देशक लगाया गया है। डॉक्टर अश्वनी कुमार शर्मा को अब कार्यकारी निर्देशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नियुक्त किया गया है। अनुपम कश्यप को एचआरटीसी का कार्यकारी निर्देशक लगाया गया है। वहीं, राम कुमार गौतम को शहरी विकास विभाग निर्देशक तैनात किया गया है।संदीप नेगी अतिरिक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य के साथ हिमाचल प्रदेश सामाजिक कल्याण बोर्ड के सचिव का कार्य भी देखेंगे। ज्ञान चंद नेगी अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के मेंबर सेक्रेटरी भी होंगे। इनके राजेंद्र सिंह राठौर अतिरिक्त सचिव प्रदेश सरकार के साथ डायरेक्टर प्रोटोकॉल का कार्य भी देखेंगे।

शिव कृष्ण सब डिविजनल ऑफिसर धर्मशाला, संदीप सूद ज्वाइंट सेक्रेटरी (ट्रेनिंग और फॉरेन असाइनमेंट) राहुल चौहान को सब डिविजन ऑफिसर भोरंज, मनोज तोमर एडीएम (प्रोटोकॉल) शिमला, राजीव कुमार एडीएम डीआरडीए बिलासपुर, श्रवण कुमार एडीएम मंडी, बच्चन सिंह को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और ज्वांइट डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, कैलास चंद ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोऑपरेविट सोसायटी हिमाचल प्रदेश, डॉक्टर मदन कुमार एडीएम काजा, डॉक्टर अनविंद्र कुमार को एसडीओ (सिविल) भटियात, सन्नी शर्मा एसडीओ(सिविल) मंडी, विक्रम सिंह असिस्टेंट कमिशनर परवाणू, सुरेंद्र कुमार को एसडीओ(सिविल) रिकांगपिओ, धर्मेंद्र कुमार एसडीओ (सिविल) बल्ह नेरचौर, कुलबीर सिंह राणा को सह निर्देशक मेडिकल कॉलेज टांडा, सुरेंद्र पाल जस्वाल को असिस्टेंट कमिशनर टू डिप्टी कमिशनर कुल्लू और रमन धारसिंगही को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कुल्लू तैनात किया गया है। शिल्पी भेक्टा एडिशनल कमिशनर टू डिप्टी कमीशनर हमीरपुर, शशी पॉल नेगी सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) हमीरपुर, सुनयना शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर, सुनिल वर्मा डिप्टी सेक्रेटरी स्टाफ सलेक्शन कमीशन हमीरपुर, सिद्धार्थ आचार्य असिस्टेंट कमिशनर टू डिप्टी कमीशनर ऊना तैनात किया है।

7 IPS समेत 35 अधिकारियों का तबादला

आईजी लॉ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल को आइजी सीआर मंडी तैनात किया गया है। पदोन्नत हुए एकेडी फुलझले आईजी एनआर धर्मशाला भेजा गया है। पदोन्नत हुए संतोष पटियाल फिलहाल एसपी पद पर सेवाएं देते रहेंगे। पदोन्नत हुए डीआइजी सुनील कुमार को सीआईडी में भेजा गया है। कमांडेट द्वितीय वाहिनी सकोह में तैनात विमल गुप्ता को कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी में तैनात किया गया। पुनीता भारद्वाज को आइजी वेल्फेयर एवं प्रशासनिक लगाया गया है। डीआइजी सीआर मंडी कपिल शर्मा को डीआइजी टीटीआर भेजा गया। एएसपी हमीरपुर बलबीर सिंह को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है। विजय कुमार को एएसपी हमीरपुर, कमांडेट होमगार्ड सुरेश कुमार को विजिलेंस डीएसपी का अतिरिक्त किन्नौर, एएसपी आईआरबी वनगढ़ अमित शर्मा को एएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, संजीव कुमार को डीएसपी जंगलबेरी, दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी सोलन, बबिता राणा को स्टाफ ऑफिसर मंडी, रामलाल को डीएसपी पंडोह, धर्मचंद को एसडीपीओ कांगड़ा, भूपेंद्र सिंह बरागटा को डीएसपी विजिलेंस बनाया गया है।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में कमांडेट होमगार्ड कुलदीप शर्मा को प्रथम वाहिनी वनगढ़ ऊना भेजा गया है। एआइजी टीटीआर पदम चंद को एसपी का अतिरिक्त दायित्व लोकायुक्त का सौंपा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कुलदीप चंद राणा को कमांडेट होमगार्ड ऊना भेजा गया है। इसके अलावा कमांडेट वनगढ़ वाहिनी साजूराम राणा को द्वितीय वाहिनी सकोह में कमांडेट तबादला किया गया है। विनोद कुमार को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग डरोह, पूर्णचंद डीएसपी जंगलबेरी, पदम दास डीएसपी बस्सी, योगेश दत्त को डीएसपी सिटी शिमला, कमल किशोर को डीएसपी शिमला साऊथ, बलदेव दत्त को डीएसपी जुंगा, रोहित मृगपुरी को डीएसपी को मादक कंट्रोल कुल्लू, अमित ठाकुर को डीएसपी बस्सी, अमित शर्मा को एसडीपीओ पालमपुर, मनोहर लाल को डीएसपी सकोह, विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ दाड़लाघाट, हेमंत कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ ठियोग, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी वनगढ़, जितेंद्र कुमार को डीएसपी पौंगडैम सुरक्षा, तिलकराज एसडीपीओ को ज्वालामुखी, ओंकार सिंह को डीएसपी जंगलबेरी, परम देव को डीएसपी मुख्यालय नाहन, धनराज एसडीपीओ हरोली, संजीव कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा तैनात किया गया है।

 

Ekta