MLA राकेश जम्वाल की बड़ी पहल, कोविड-19 फंड में दिया एक माह का वेतन

Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:47 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): कोविड-19 के संकट काल में फंसे दुनिया के लोगों के लिए सुंदरनगर के युवा विधायक राकेश जम्वाल ने अनुकरणीय पहल की है। सीएम जयराम ठाकुर की अपील पर विधायक जम्वाल ने एक माह का वेतन कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में दिया है। यह राशि जरूरतमंद लोगों की सहायता में काम आएगी। राज्य सरकार ने कोविड-19 सोलिडेरिटी फंड स्थापित किया है। इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद के काम आएगी।

कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर विधायक राकेश जम्वाल ने एक माह का पूरा वेतन तय फंड में अंशदान के तौर पर दिया है। विधायक राकेश अपनी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। विधायक ने सभी से फंड में उदारता से अंशदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सीएम जयराम ठाकुर प्रेरक नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संकट का सूझबूझ से सामना किया है। अब आम जनता को भी अपना योगदान देना चाहिए।

Vijay