बल्ह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14.154 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Monday, Feb 08, 2021 - 11:18 AM (IST)

मंडी/रिवालसर (पुरुषोत्तम) : नशे के खिलाफ जिला मंडी  पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। जिसके तहत अवैध नशे के गोरख धंदे से जुड़े लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह है मौका मिलते ही ऐसे लोगों को कानून के तहत सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बल्ह पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है बल्ह थाना इतिहास में चरस का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। मामले में अवैध नशे के धंधे से जुड़े एक व्यक्ति को 14.154 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवी सिंह उर्फ शुर्या पुत्र छितरु गांव झटिंगरी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चरस की एक बड़ी खेप तस्कर द्वारा कहीं ठिकाने लगाने को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तथा पुलिस तस्कर की धरपकड़ को लेकर अलर्ट थी। जिसके चलते थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार क्षेत्र के कोटलु गलमा में पुलिस नाके के दौरान मौजूद थे तथा आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान रविवार सायं करीब 3ः 30 बजे नेरचौक की तरफ से कलखर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका गया तथा तलासी के दौरान गाड़ी में ड्राइवर सीट के पास  चरस की यह बड़ी खेप बरामद हुई। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की तहकीकात जारी है।
 

Content Writer

prashant sharma