बड़ा हादसा टला, बैजनाथ के पास पर्यटकों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 10:54 AM (IST)

पपरोला (गौरव) : बैजनाथ के निकट अवाहीनाग मंदिर के समीप गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस सड़क के साथ लगती ढांक पर एक पेड़ से जा अटकी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। जानकारी मुताबिक इस बस में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी लोग मनाली से धर्मशाला की तरफ जा रहे थे। हादसे में केवल एक सवारी को चोट लगी है। यातायात प्रभारी भगत राम ने बताया इस हादसे को लेकर किसी भी प्रकार का मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में केवल एक सवार को चोट आई है।