किसानों पर आसमान से बरसी आफत, मक्की, टमाटर और सेब की फसल तबाह

Thursday, Aug 06, 2020 - 04:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनकर बरस रही है। पहले ही किसान कोरोना महामारी के कारण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और अब मौसम की मार से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। शिमला जिला के सुजाना गांव में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से मक्की की फसल तबाह हो गई है, साथ ही टमाटर को भी नुक्सान पहुंचा है। किन्नौर जिले में बादल फटने से किसानों के बगीचे बह गए हैं।

किसानों ने बताया कि तूफान और ओलावृष्टि से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। 1 हजार रुपए के हिसाब से पहले ही महंगा बीज खरीदा है और खाद के लिए भी पैसे खर्च किए हैं लेकिन अब फसल तबाह होने से साल भर का खर्च उठाने में भी दिक्कत आएगी। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसके अलावा किन्नौर जिले में भी बादल फटने से किसानों के कुछ बगीचों को भी नुकसान हुआ है जिससे सेब की फसल का तबाह हुई है।

Vijay