कुल्लू की 3 योजनाओं को डायवर्ट करने पर तल्ख हुए महेश्वर, बोले-कहां गया स्वीकृत पैसा

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 06:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू सदर के पूर्व विधायक एवं सांसद महेश्वर सिंह ने अपने समय की 3 योजनाओं को डायवर्ट करने पर तल्ख हो गए हैं। उन्होंने प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि कुल्लू नगर परिषद में वर्ष 2016 में अम्रुत योजना के साथ 3 योजनाओं की स्वीकृति करवाई थी। इन योजनाओं में 96 लाख रुपए का सरवरी बाजार में ओवर हैड ब्रिज का निमार्ण, 40 लाख रुपए से ढालपुर में सब-वे का निर्माण व हनुमानी बाग के समीप सरवरी खड्ड के किनारे 2 करोड़ रुपए से एक लिफ्ट का निर्माण होना था। इन तीनों योजनाओं में 3 करोड़ 42 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जानी थी।

उन्होंने कहा कि 2017-18 में इन योजनाओं के लिए बजट में पूरा प्रावधान किया था तथा ठेकेदार को काम अवार्ड भी हुआ था लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि इन तीनों योजनाओं को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 3 योजनाओं के करोड़ों रुपए कहां डायवर्ट किए और किसके अधिकार से डायवर्ट किए गए जबकि नगर परिषद ने ये स्कीमें विधिवत रूप से भारत सरकार से स्वीकृति करवाई थीं।

उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान पर जिला प्रशासन व नगर परिषद का मालिकाना हक नहीं है और यहां भूमि रफायाआम भूमि है जहां पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना असंभव है लेकिन पूर्व डीसी यूनुस के समय में सर्कुलर रोड बनाने के लिए रथ मैदान के हिस्से में सड़क बनाई गई थी, इसके आगे सब-वे का निर्माण होना था लेकिन अब यह योजना डायवर्ट करने के बाद प्रशासन सर्कुलर रोड को तोड़े और मैदान का हिस्सा वापस किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन सर्कुलर रोड को कॉलेज चौक से कलाकेंद्र होकर ब्रह्मा देवता के अस्थायी शिविर के पीछे से होकर निकाले जहां से पहले सर्वे हुआ था। उन्होंने कहा कि सर्कुलर रोड बनाने के बावजूद भी कॉलेज चौक और ढालपुर चौक में हर रोज जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इन तीनों योजनाओं के पैसों का हिसाब जनता के सामने रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News