पागल कुत्ते ने 2 बच्चों व बुजुर्ग को काटा, दहशत में लोग
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 11:37 PM (IST)

कलरी: घुमारवीं उपमंडल की पट्टा पंचायत के गांव करंगोड़ा में पागल कुत्ते ने बच्चों सहित वरिष्ठ नागरिक को काट लिया। करंगोड़ा में मंगलवार दोपहर गांव के 2 बच्चों को एक पालग कुत्ते ने काट लिया जबकि बुधवार को करंगोड़ा गांव में अपने रिश्तेदार के घर शोक प्रकट करने को जा रहे वरिष्ठ नागरिक बाबूलाल रतन जैसे ही गांव में पहुंचे तो अचानक कुत्ते ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुत्ते के पागल होने से गांव के लोग बच्चों और बूढ़ों को लेकर डरे हुए हैं। पागल कुत्ते द्वारा काटे गए बच्चों के परिजन संदीप धर्माणी ने बताया कि इस पागल कुत्ते ने गांव के 2 बच्चों, एक बुजुर्ग और पशुओं को अपना शिकार बनाया है।
शीघ्र पकड़ लिया जाएगा पागल कुत्ता
हमले में घायल बच्चों व बुजुर्ग का सिविल अस्पताल घुमारवीं में उपचार करवाया गया। एस.डी.एम. घुमारवीं आदित्य नेगी ने कहा कि किसी की करंगोड़ा से शिकायत आई थी तो इस बारे में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को बता दिया गया है। उधर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी मंदीप कुमार ने बताया कि गांव में पागल हुए कुत्ते को बेहोशी की दवा डाल कर शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।