Solan: सड़क किनारे खड़े एलपीजी से भरे टैंकर दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 10:49 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर इंडेन गैस प्लांट के पास एलपीजी से भरे करीब दर्जन टैंकर सड़क किनारे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। साथ ही सड़क के दोनों ओर खड़े यह करीब एक दर्जन से अधिक टैंकर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। यहां पर इंडेन का बहुत बड़ा प्लांट है और उसके पास पार्किंग भी काफी बड़ी है। अक्सर यह पार्किंग टैंकरों से भरी रहती है फिर यह टैंकर सड़क के किनारे अपना डेरा लगा लेते हैं। गैस प्लांट के पास से लेकर बरोटीवाला और बद्दी को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे चार-चार दिन तक ये टैंकर खड़े रहते हैं।

सड़क में वाहन चलाने को लेकर दिक्कत रहती है। सोमवार सुबह एक पिकअप ने बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट चौक में सड़क किनारे खड़े टैंकर के अगले हिस्से को टक्कर मार दी। बड़ा हादसा बाल-बाल होने से बचा। कुछ माह पहले हुए राजस्थान में जयपुर-अजमेर मार्ग पर एलपीजी से भरे टैंकर में एक वाहन टकराने से लगी आग के चलते 20 लोग मारे गए थे। दर्जनों घायल हुए थे। 300 मीटर में सब कुछ जल गया था। ऐसे हादसों से प्रशासन को सबक लेना चाहिए।  इस बारे में जब जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से यह पर सड़क किनारे यह टैंकर खड़े हो रहे हैं, इन गैस प्लांट के संचालकों को कहा जाएगा कि वह पार्किंग की व्यवस्था करे, इन टैंकरो को सड़क से दूर खड़ा करे या फिर उतने ही टैंकर मंगवाएं जितनी आवश्यकता है। अन्यथा इनके प्रति करवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News