ओलावृष्टि से शिमला में 77 करोड़ रुपए का नुकसान

Tuesday, May 11, 2021 - 05:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : ओलावृष्टि से जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बागवानी को करीब 77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बर्फबारी से सेब व अन्य फलों को हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। उप निदेशक उद्यान जिला शिमला डाॅ. देसराज शर्मा ने बताया कि ओलावृष्टि होने से जिला के पांच ब्लॉक नारकंडा, ननखड़ी, जुब्बल व कोटखाई, रोहड़ू, चिडग़ांव काफी प्रभावित हुए हैं और इन ब्लॉक में विशेषकर सेब के वृक्षों में लगे फूलों को काफी क्षति हुई है, जबकि चैपाल, ठियोग, रामपुर, बसंतपुर, मशोबरा ब्लॉक में कम नुकसान आंका गया है। डाॅ. देसराज शर्मा ने बताया कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब व अन्य फलों को हुए नुकसान का जायजा विभाग की विशेष टीम द्वारा लिया जा रहा है। ओलावृष्टि होने से बागवानों की रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि अप्पर शिमला में विशेषकर सेब की बागवानी आय का एक मात्र साधन है।
 

Content Writer

prashant sharma