Kullu: भगवान विष्णु पहुंचे ऋषि जमलू के द्वार, निभाई देव परंपराएं
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:27 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): जिला कुल्लू के दुआड़ा गांव में फागली उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान विष्णु देव परंपराओं का निर्वहन करने के लिए ऋषि जमलू की तपोभूमि शामन पहुंचे। इस दौरान गांव के बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल थे। भगवान विष्णु मंदिर से सुबह 11 बजे अपने बाजा नवाज व देवलुओं संग निकले, जहां कुल्लवी परिधान से सुसज्जित ग्रामीण महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया।
करीब एक किलोमीटर सफर के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने देवता का स्वागत-सत्कार किया। शामन पहुंचकर देव मिलन के बाद देवता के गुरों द्वारा देऊचार देवताओं की पूजा की गई। इस दौरान सैंकड़ों लोग देवताओं का आशीर्वाद लेने ऋषि जमलू दुआड़ा के मूल स्थान शामन पहुंचे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मभोज की व्यवस्था की गई थी।