कांगड़ा में ट्रक व कार की भिड़ंत पर लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 06:10 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): रात्रि मटौर चौक में एक खड़ी कार व ट्रक की भिंड़त के बाद ट्रक का कुछ हिस्सा एक कूहल में जाने के कारण प्रात: से लंबा जाम लग गया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार अभी तक न तो ट्रक चालक और न ही कार के मालिक ने खबर लिखने तक कोई रिपोर्ट पुलिस में दी है परंतु इस भिड़ंत के चलते लंबा जाम लग गया और पुलिस को यातायात से निपटने के लिए दो चार होना पड़ा। कुछ गाड़िया लम्बा जाम के कारण वाया जमानाबाद निकल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Related News