सुंदरनगर में 106 पोलिंग बूथों पर 78 हजार 575 मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार

Friday, May 17, 2019 - 02:13 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर सुंदरनगर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जानकारी देते हुएएसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित कुमार शर्माने कहा कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 106 पोलिंग बूथों पर लोकसभा चुनावों के अंतिम दौर का मतदान 19 मई को डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में कुल 78 हजार 575 मतदाता करेगें अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें 39 हजार 137 महिला और 39 हजार 438 पुरुष मतदाता मतदान कर अपनी सरकार चुनेंगे।

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 100 से अधिक उम्र पार कर चुके 16 बुजुर्ग भी मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टिया ईवीएम के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के 106 पोलिंग बुथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 500 कर्मचारियों सहित पुलिस व अर्ध सैनिक बल के 300 जवान तैनात रहेंगे।

kirti