स्टेटिक सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई, दिन दिहाड़े पकड़ी 252 बोतल अवैध शराब

Monday, May 06, 2019 - 01:38 PM (IST)

करसोग(धर्मवीर) : करसोग के खील कुफरी में सोमवार को दिन दिहाड़े अवैघ शराब पकड़ी गई। लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठित की गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चुराग और माहूंनाग सड़क में सुबह ही नाका लगा दिया था। इसके बाद 9 बजे के करीब चुराग की ओर जा रही पिकअप( एचपी 30- 5765) में तलाशी के दौरान 252 बोतल शराब पकड़ी गई। चेकिंग के वक्त गाड़ी में 2 पेटी रॉयल स्टेग, 2 पेटी ओसी, 15 पेटी देशी शराब व 2 पेटी बियर की पकड़ी गई। इस दौरान टीम ने चालक पुलिस को ये भी बताया कि शराब ठेके की है।

जिस टीम के सदस्यों ने इसके कागज दिखने को कहा, लेकिन चालक कागज नहीं दिखा सका। इस पर सर्विलांस टीम ने आवाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। स्टेटिक सर्विलांस टीम में आरओ पांगणा सहित 3 पुलिस जवान 1 फोटोग्राफर, और एक वाहन चालक है। ये टीम एसडीएम करसोग के दिशा निर्दर्श पर कार्य करती है। लोकसभा चुनाव के दौरान ये टीम करसोग विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह पर नाके लगाकर वाहनों की जांच करती है। वहीं डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा करसोग की तरफ आने जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है।

kirti