मंडी सीट पर चुनाव लड़ रहे हिमाचल के सबसे अमीर प्रत्याशी, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक(Video)

Friday, May 03, 2019 - 12:02 PM (IST)

मड़ी(नीरज) : इसे देश के लोकतंत्र की खूबसूरती ही कहा जाएगा कि यहां पर हर किसी को हर तरह का चुनाव लड़ने की पूरी स्वतंत्रता है और इस स्वतंत्रता का पूरा लाभ उठा रहे हैं 66 वर्षीय देव राज भारद्वाज। सोलन जिला की कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले देव राज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। वह इसलिए सुर्खियों में आए हैं क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

देव राज के पास 69 करोड़ की संपत्ति है। इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है जिसपर देवदार का घना जंगल और पलम व आडू के बगीचे हैं। इसकी कीमत 66 करोड़ रूपए है। देवराज के पास 83 हजार की नकदी और एक स्कूटी है जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है। बताया जा रहा है कि इनके पास न तो कोई कार है और न ही अन्य किसी प्रकार का वाहन। वह बस में सफर करते हैं और ऐसे ही अपना प्रचार भी कर रहे हैं। देव राज के दो बेटे हैं जो अपना कारोबार करते हैं।
 

kirti