लोकसभा चुनाव जीते कपूर-कश्यप इस दिन दे सकते हैं विधानसभा से इस्तीफा

Wednesday, Jun 05, 2019 - 03:42 PM (IST)

शिमला: लोकसभा चुनाव जीतने वाले प्रदेश के दो विधायक हिमाचल विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि इन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में 66 सदस्य रह जाएंगे। 16 जून से संसद में विशेष सत्र का आयोजन होना है। इसके पहले दिन निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके चलते कांगड़ा ससंदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीते किशन कपूर और शिमला संसदीय सीट से चुनाव जीते पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि दोनों जिस दिन संसद में शपथ ग्रहण करेंगे, उसी दिन प्रदेश विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे देंगे।
 

Ekta