विश्व लोक साहित्य दिवस : चम्बा में लोक कला व संस्कृति को सहेजने के लिए शुरू हुआ ये अभियान

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 04:11 PM (IST)

चम्बा (विपुल): नॉट ऑन मैप संस्था की ओर से विश्व लोक साहित्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा एक नई शुरूआत की गई। संस्था की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में विलुप्त होती जा रही लोक कला व संस्कृति को सहेज कर इसकी डॉक्यूमैंटेशन की जाएगी ताकि आने वाली कई पीढ़ियां पुराने समय में चलने वाली गतिविधियों, पारंपरिक खेलों सहित रीति-रिवाजों से रू-ब-रू हो सकें। इसे लोक धारा अभियान का नाम दिया गया है।
PunjabKesari, World Public Literature Day Image

इसके सूत्रधार प्रोजैक्ट लीडर अपूर्व गौतम तथा नैशनल को-ऑर्डिनेटर भावेश पांड्या रहे। डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से देश के हिमाचल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, केरला, राजस्थान, तमिलनाडु, वैस्ट बंगाल, पंजाब, यूपी, असम, हरियाणा, कर्नाटका तथा उत्तराखंड आदि राज्यों से 50 संस्थाओं तथा 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
PunjabKesari, Project Leader Image

हिमाचल से इसकी शुरूआत पद्मश्री विजय शर्मा, लोक गायक पियूष राज, मनुज शर्मा, अध्यापक युद्धवीर टंडन तथा विकास कुमार सहित कुल्लू, शिमला व कांगड़ा के प्रतिभागियों ने अपने विचारों से की। इसमें पद्मश्री जोरावर सिंह जादव, रूपेश कुमार, प्रो. जयधीर थिरुमलारो, प्रो. मनोजा, राज बासू, डॉ. महेंद्र भानावत ने भी अपने विचारों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया। नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव, कार्यक्रम के सूत्रधार प्रोजैक्ट लीडर अपूर्व गौतम तथा नैशनल को-ऑर्डिनेटर भावेश पांड्या ने कहा कि यह अभियान भविष्य में लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News