Solan: कृष्णगढ़ पोस्ट आफिस के तोड़े ताले, चैस्ट खोलने में नाकाम रहे चोर
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:50 PM (IST)
कुठाड़ (मदन): कृष्णगढ़ पंचायत में स्थित उप शाखा डाकघर कार्यालय में वीरवार रात को चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन डाकघर में रखी चैस्ट को नहीं खोल पाए। पोस्टमास्टर दीपक कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह उन्होंने वीरवार को कार्यालय बंद किया, लेकिन शुक्रवार को सुबह जब ड्यूटी पर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला गायब था और दरवाजा खुला था।
इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि चोरों ने ऑफिस में रखी अलमारी को खोला, जिसमें रिकॉर्ड बिखरा हुआ था। वहीं शातिर चोर ऑफिस में रखी कैश चैस्ट को खोलने में नाकाम रहे। हैरानी इस बात की है कि डाकघर कार्यालय पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, परंतु इस वारदात की किसी को भी खबर नहीं हुई। कुठाड़ पुलिस चौकी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।