सुरक्षा प्रबंध न होने पर कोचिंग सैंटरों पर लटकेंगे ताले

Monday, Jun 03, 2019 - 12:34 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में चल रहे कोचिंग सैंटरों में बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध न होने पर अब ताले लटकेंगे। शिक्षा विभाग मामले पर जिलाधीशों को पत्र लिखने जा रहा है, जिसमें विभाग कोचिंग सैंटरों का निरीक्षण करने की अपील उनसे करेगा। इसके साथ ही जो सैंटर इन नियमों को पूरा नहीं करते हैं, जिला प्रशासन को उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करने को कहा जाएगा। इसके अलावा विभाग उपनिदेशकों को भी ऐसे सैंटरों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी करेगा जिसके बाद उपनिदेशकों से मामले पर रिपोर्ट भी मांगी जाएगी। हाल ही में सूरत में हुए हादसे से सबक लेते हुए विभाग ने मामले पर संज्ञान लिया है। हालांकि विभाग ने कोचिंग सैंटर खोलने के लिए नियम और शर्तें तय की हुई हैं लेकिन प्रदेश में इनकी अनुपालना नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सैंटर खोलने के लिए विभाग से एन.ओ.सी. भी नहीं ली जा रही है। 

विभाग को कई जिलों से मिली शिकायतें

विभाग को कई जिलों से कोचिंग सैंटरों में अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिली हैं। बताया जा रहा है कि शिमला, हमीरपुर व कांगड़ा से बड़े व छोटे कोचिंग सैंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर इसकी शिकायत विभाग को दी गई है। इसके बाद शिक्षा निदेशक ने जिलों के सभी उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर उन्हें सभी कोचिंग सैंटरों में जाकर निरीक्षण करने को कहा है। निदेशक ने मामले पर जिला उपनिदेशकों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेजने को कहा है। मामले पर विभाग एस.डी.एम. को भी पत्र लिखकर सैंटरों का निरीक्षण करने की अपील करेगा।








 

Ekta