Bilaspur: पुलिस के हत्थे चढ़ा चिट्टे का ''लोकल सप्लायर'', पहले भी जा चुका है जेल, अब इतनी बड़ी खेप के साथ हुआ गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:41 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शहरी पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान एक युवक को 8.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी की टीम बीती शाम शहर में नियमित गश्त पर थी। जब टीम गश्त करते हुए एसवीएम निहाल के पास पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को शक होने पर जब युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ अजू (30) निवासी खैरियां, तहसील व थाना सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी अजय कुमार एक पुराना अपराधी है और पहले भी चिट्टे की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और क्षेत्र में चिट्टे के लोकल सप्लायर के तौर पर जाना जाता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

