अवैध खैर कटान मामले में पुलिस ने की 2 और गिरफ्तारियां

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 11:02 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालाजी के सपड़ी और सुरानी के जंगल में सरकारी भूमि में हुए अवैध खैर कटान के मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। इसके तहत इस मामले में पुलिस अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें पुलिस 2 दिन के भीतर पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 2 और आरोपियों को पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए 2 अन्य आरोपियों की पहचान रमन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी पाईसा व अकबरदीन पुत्र कमालदीन निवासी घनारी (ऊना) के रूप में हुई है।

इसमें पुलिस ने एक आरोपी रमन कुमार को सोमवार को ही कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा जबकि 5 अन्य पकड़े गए आरोपी पहले से ही पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनका रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा व इसके बाद यहां नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में कुल मिलाकर अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के बाद उनके द्वारा चुराए गए सामान की भी बरामदगी कर ली है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी 1 या 2 और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News