हिमाचल में आज से महंगी होगी शराब

Saturday, Apr 01, 2023 - 12:06 AM (IST)

आबकारी विभाग ने कारोबारियों को तय रेट पर बिक्री के दिए निर्देश
शिमला (संतोष):
हिमाचल में शनिवार से शराब महंगी होगी। पहली अप्रैल से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी और दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है कि तय रेट पर ही वह शराब बेचें, न कम और न ज्यादा रेट वसूलें। यही नहीं, प्रदेश में देसी शराब के दाम बढ़ गए हैं। आबकारी विभाग ने शराब के दाम में 5 से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ौतरी की है। शराब की नई बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू होंगी। विभाग ने अधिकतम व न्यूनतम रिटेल प्राइस दोनों तय कर दिए हैं। इसके बाद हिमाचल का कोई भी शराब कारोबारी न तो तय रेट से कम कीमत पर और न ही ज्यादा कीमत पर शराब बेच पाएगा।

विभाग ने एचपीजीआईसी (हिमाचल प्रदेश जनरल इंडस्ट्री कार्पोरेशन) द्वारा तैयार की जा रही देसी शराब की जो नई दरें तय की हैं, उसमें प्रति बोतल 20 रुपए की बढ़ौतरी के साथ 235 रुपए में बेची जाएगी। हाफ बोतल 10 की बढ़ौतरी के साथ 125 रुपए में बिकेगी, वहीं क्वार्टर 5 की बढ़ौतरी के साथ 65 रुपए में बेची जाएगी। यही नहीं विभाग ने अन्य ब्रांड की देसी शराब की भी नई दरें तय की हैं, जिसमें भी 5 से लेकर 20 रुपए तक की वृद्धि की गई है। बोतल बढ़ी कीमतों के बाद 230 रुपए में, हाफ 120 और क्वार्टर अब 60 रुपए में बिकेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay