हिमाचल में चंडीगढ़ से शराब की तस्करी पर ऐसे लगेगी लगाम, जानिए सरकार ने क्या निकाला तोड़

Sunday, Dec 29, 2019 - 08:57 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में चंडीगढ़ से हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए जयराम सरकार ने एक नया तोड़ निकाला है। शराब की तस्करी को रोकने के लिए सरकार हिमाचल में शराब की खपत बढ़ाने के लिए टैक्स घटाएगी। आबकारी विभाग अगले वित्त वर्ष की नई आबकारी नीति के लागू होने से पहले इस तरह के प्रस्ताव को सरकार को भेजने की तैयारी कर रहा है। अगर सरकार प्रस्ताव के अनुरूप टैक्स में कमी करती है तो चंडीगढ़ से हिमाचल में अवैध शराब की तस्करी कम होने की उम्मीद है।

शराब की बोतलों की बिक्री भी हो सकती है डबल

बता दें कि अभी तक हिमाचल के लिए सबसे बड़ी समस्या चंडीगढ़ से आ रही अवैध शराब से निपटने की है। अगर हिमाचल में ही टैक्स की कमी हो जाती है तो चंडीगढ़ से आने वाली अवैध शराब की तस्करी अपने आप रुक जाएगी। इसी संबंध में आबकारी विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने की तैयारी में है। आबकारी विभाग को उम्मीद है कि इसके साथ ही प्रदेश में शराब की बोतलों की बिक्री भी डबल हो सकती है।

Vijay