हिमाचल में महंगी हुई शराब, जानिए सरकार ने कितने फीसदी बढ़ाए दाम

Sunday, Jul 21, 2019 - 10:51 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में एक बार फिर बढ़ौतरी कर दी है। इस बार सरकार ने शराब के दामों में 5 फीसदी की बढ़ौतरी की है जबकि बीते 1 अप्रैल को प्रदेश सरकार ने शराब के सभी ब्रांड के ऊपर लगभग 5 फीसदी की बढ़ौतरी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने रविवार से शराब के सभी ब्रांड पर 5 फीसदी दामों की बढ़ौतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। इसके तहत शराब की सभी ब्रांड के दामों में 15 रुपए तक की बढ़ौतरी होगी। हालांकि बीते 3 माह पूर्व भी सरकार ने शराब के दामों में 10 से 15 रुपए की ही बढ़ौतरी की थी। अब सरकार ने दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं।

220 की बजाय 232 रुपए तक मिलेगी शराब की देसी ब्रांड

नए दामों के तहत शराब की देसी ब्रांड अब 220 रुपए की बजाय 232 तक की मिलेगी। इसी की तरह अंग्रेजी के ब्रांड पर भी 10 से 15 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार ने इस बार आबकारी विभाग का 1625 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है, ऐसे में साल में 2 बार शराब के दाम बढ़ाने से आबकारी विभाग को लगभग 15,100 करोड़ की आय होगी। इससे पूर्व विभाग ने शराब के ठेकों की नीलामी करके भी करोड़ों की आय अर्जित की थी।

Vijay