शोघी चैक पोस्ट पर ट्रक से पकड़ा शराब का जखीरा, चालक हिरासत में लिया

Wednesday, Jun 12, 2019 - 09:31 PM (IST)

तारादेवी: बुधवार को शोघी पुलिस चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक एल.पी. ट्रक (एच.पी. 64-2525) से शराब का जखीरा बरामद किया गया है। उक्त शराब के जखीरे के अवैध होने पर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रक को जब्त कर ट्रक के चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को जब शोघी पुलिस चैक पोस्ट पर उक्त ट्रक को जांच के लिए रोका तो उसमें से शराब की पेटियां बरामद हुईं। सूचना मिलते ही थाना बालूगंज के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक से बरामद देसी शराब संतरा ब्रांड की 792 पेटियों  को कब्जे में ले लिया।

कालाअंब से रोहड़ू की तरफ ले जाया जा रहा था शराब का जखीरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शराब का जखीरा कालाअंब से रोहड़ू की तरफ ले जाया रहा था, जिसे पुलिस ने चैक पोस्ट पर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर मामला दर्ज कर  आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जाएगा कि शराब की यह खेप कहां से लाई है और आगे किसे सप्लाई होनी थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 21 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है।

Vijay