आबकारी व पुलिस विभाग की बड़ी सफलता, पिकअप जीप से पकड़ा देसी शराब का जखीरा

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 06:27 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट में बीती रात आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी रमेश चौहान व थाना हटली प्रभारी राकेश चंद द्वारा सरकाघाट के भांबला चौक पर संयुक्त रूप से लगाए गए नाके के दौरान हमीरपुर से मंडी की ओर आ रही एक पिकअप जीप (एच.पी.65-6681) में अवैध रूप ले जाई जा रही 150 पेटी ऊना नंबर-1 देसी शराब बरामद की गई है। मौके से बरामद शराब की खेप की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है।

जीप को कब्जे लेकर चालक हिरासत में लिया, एक फरार

संयुक्त टीम ने पिकअप से बरामद शराब को कब्जे में लेने के साथ-साथ चालक सचिन को भी हिरासत में ले लिया है जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बलद्वाड़ा थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 में एफ.आई.आर. दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त शराब की खेप कहां से आई थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी, इसको लेकर छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News