चोटियों पर हुई हल्की बर्फबारी, मैदानी इलाके में बारिश से किसान हुए परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल) : जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार सुबह जोरदार बारिश हुई। वहीं धौलाधार की चोटियों अक्तूबर माह के पहले हफ्ते ही सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सोमवार को धौलाधार रेंज में हुई हल्की बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में ठंड का भी एहसास होने लग पड़ा है। उधर मैदानी इलाकों में भी बारिशों का दौर चला हुआ है। पिछले लगभग 1 माह से हर एक-दो दिन छोड़कर हो रही बारिश से किसान काफी परेशान हैं। खराब मौसम की वजह से पहले किसानों को समय पर सब्जियां लगाने का समय नहीं मिला और अब जब धान की फसल तैयार हो गई है तो उसकी कटाई में भी दिक्कत आ रही है। इन दिनों मैदानी इलाकों में धान की अधिकतर फसल पककर तैयार हो गई है। कई किसानों ने धान की फसल को काटने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी ऐसे कई किसान हैं जो मौसम के पूरी तरह साफ हो जाने यानी बरसात के रुख्सत होने की राह देख रहे हैं। सोमवार को हुई बारिश में कांगड़ा के आसपास की पंचायतों में काफी किसान फसल को ढकते हुए दिखाई दिए। किसानों को चिंता सता रही है कि यदि अगले कुछ दिन और बारिश जारी रही तो उनकी फसल का नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि कई जगहों पर धान की फसल काली होने लग पड़ी है और कई जगहों पर फसल खेतों में ही झडने शुरू हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News