रद्द करने को पर्यटन विभाग के पास भेजे पायलटों के लाइसैंस

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 10:14 AM (IST)

पपरोला: पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में पिछले बुधवार को देर शाम नियमों को ताक पर रखकर टैंडम उड़ान भरने वाले 2 पायलटों के लाइसैंस रद्द करने की कवायद साडा विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि वीरवार को विभाग की ओर से जिला पर्यटन विभाग को इस मामले से संबंधित 2 पायलटों के लाइसैंस रद्द करने को लेकर पत्र पे्रषित कर दिया गया है। बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि बीते बुधवार देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि बिलिंग में देर शाम अंधेरा होने के बावजूद उड़ानें की जा रही हैं जिसके बाद साडा विभाग द्वारा दोनों पायलटों के लाइसैंस जब्त कर लिए गए थे। 

उन्होंने बताया कि पर्यटक बिलिंग घाटी में टैंडम उड़ानों का आनंद लेने आते हैं, लेकिन कुछेक पायलट पैसों की आड़ में अपने धंधे को चमकाने के लिए किसी की जान की भी परवाह नहीं कर रहे व नियमों को धत्ता साबित करने में तुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन व साडा इस बारे पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि बिलिंग में सूर्योदय के बाद व देर शाम सूर्यास्त तक उड़ानों के लिए समय है, लेकिन इसके बावजूद देर रात तक टैंडम उड़ान करवाना गैर कानूनी व नियमों के खिलाफ है। एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि बहुत जल्द पायलटों को इस बारे उचित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे व जो भी नियमों को नहीं मानेगा उसका लाइसैंस जब्त कर उसे रद्द करने में प्रशासन जरा-सी भी चूक नहीं करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News