हिमाचल में 1 फरवरी से 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगी लाइब्रेरीज

Friday, Jan 29, 2021 - 08:07 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ लाइब्रेरियों को खोलने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत राज्य व जिला की लाइब्रेरियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने को कहा गया है। लाइब्रेरी में केवल 50 प्रतिशत पाठकों को ही आने की अनुमति होगी। इसके अलावा लाइब्रेरी में सभी को मास्क पहनना होगा तथा 2 गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। विभाग ने इस दौरान स्टाफ को लाइब्रेरी को सुचारू तौर पर सैनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लाइब्रेरी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा है। लाइब्रेरी खोलने के 10 दिन बाद विभाग मामले पर समीक्षा करेगा और उसके बाद इसमें कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में 1 फरवरी से समर वैकेशन स्कूल, आईटीआई, पॉलीटैक्रीकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं, जिसको लेकर विभाग की ओर से पहले ही एसओपी जारी कर दी गई है।

स्कूलों को तंबाकू फ्री करने के लिए विद्यार्थियों को किया जाए जागरूक

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को एक बार फिर तंबाकू फ्री अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विद्याॢथयों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है ताकि विद्यार्थी जागरूक बन सकें। विभाग ने इस संबंध में स्कूलों को केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन्स के तहत भी उचित कदम उठाने को कहा है। बता दें कि प्रदेश में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को तंबाकू फ्री करवाने का अभियान छेड़ा गया है।

Vijay